कटिहार: सुबह-सबेरे सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे चार बच्चे सड़क हादसे का शिकार हो गये. ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चारों उसके नीचे दब गये. उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें-गया: सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत
मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, यह हादसा जिले के कटिहार-मनिहारी मार्ग पर हुआ. जहां एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसके नीचे चार बच्चे दब गये.
बताया जाता है कि मरंगी गांव की सानिया कुमारी, भारती कुमारी, जुली कुमारी और आजाद कुमार रजक मॉर्निंग वॉक पर सड़क किनारे टहल रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पर मकई के बोरे लदे थे. चारों बच्चे इसके नीचे दब गये. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: एनएच 28 पर ट्रक और टैंकर में हुई टक्कर, टैंकर चालक की मौके पर मौत
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मौके पर मुफ्फसिल थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.