बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः नष्ट की गई जब्त देशी-विदेशी शराब, तस्करों के खिलाफ जांच अभियान जारी - domestic and foreign liqor

बिहार में शराब बंदी का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार छापे मारी कर रही है. वहीं शराब मिलने पर कार्रवाई के साथ उसे नष्ट भी करवा रही है.

destroyed
destroyed

By

Published : Dec 13, 2020, 3:30 AM IST

कटिहारः सीओ के नेतृत्व में प्राणनाथ थाना परिसर में पुलिस ने बरामद अवैध देशी व विदेशी शराब को नष्ट करवाया. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि लगातार छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है.

नष्ट की जा रही शराब

देशी व विदेशी शराब को किया गया नष्ट
प्राणपुर थाना परिसर में सीओ विनय कुमार के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों से जब्त कुल 123 लीटर देशी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया. इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ विनय कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्गत आदेश पर जब्त की गयी शराब को गढ्ढा खोदकर आज नष्ट किया गया है. लगातार शराब कारोबारी व पियक्कड़ों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है, किसी भी हाल में कारोबारी व पियक्कड़ बख्शे नहीं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details