बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः DM ने कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर सर्वे का दिया निर्देश

डीएम कंवल तनुज ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन इलाकों में मरीज पाए गए हैं. उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना कर जल्द से जल्द डोर टू डोर सर्वे कराएं.

Breaking News

By

Published : Jul 27, 2020, 7:12 PM IST

कटिहारःजिले में दो दिनों में दो सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन प्रभावित इलाके में कंटेंमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है. डीएम ने एसडीओ और एसडीपीओ को प्रत्येक कंटेंमेंट जोन की अधिसूचना जारी होने के चौबीस घंटे के अंदर वहां प्रवेश और निकासी के लिए बैरियर का निर्माण, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है.

डोर टू डोर सर्वे का निर्देश
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि केंटेनमेंट जोन में चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में डोर टू डोर सर्वे कराया जाएगा. इसके लिए आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी की मदद ली जाएगी. सभी संक्रमितों के प्राथमिक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तीन दिनों के अंदर करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद उनका सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी.

कंवल तनुज ने बताया कि कंटेंमेंट जोन में लोगों के आवाजाही पर पूर्ण पाबंदी रहेगी और लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details