कटिहारः श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही कटिहार की प्रवासी महिला मजदूर की मौत के बाद जिला प्रशासन उसके परिवार की मदद के लिये आगे आया है. कटिहार के जिलाधिकारी कंवल तनुज ने मृतक अरबीना खातून के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढाई डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा दिया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत 20,000 का चेक प्रदान किया. डीएम ने पीड़ित परिजनों को हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिया.
पीड़ितों को दिया बीस हजार रुपये का चेक
बता दें कि, बीते दिनों मुजफ्फरपुर स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कटिहार की माराडांगी गांव की अरबीना खातून मौत हो गयी थी. इस मामले में डीएम कंवल तनुज ने पीड़ित परिजनों की सुध ली. डीएम परिवार वालों से मिलने के लिए पीड़िता के गांव महेशपुर पहुंचे. इस मौके पर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने पीड़ित परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से ढ़ाई डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा सौंपा. डीएम ने पीड़ित परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया.