कटिहार:कोरोना वायरस से जंग के लिए जिला प्रशासन ने कटिहार को तीन जोन में बांटा है. जोन को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने 25 ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों को चिन्हित किया है. जो इस आपदा के समय अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे थे. इसको लेकर डीएम ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जबकि, दो स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा से टर्मिनेट कर दिया गया है.
कोरोना: कटिहार DM कंवल तनुज ने जिले को 3 जोन में बांटा, बाहर से आने वाले लोगों को किया जा रहा ट्रैक - रिस्क पोटेंशियल
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ कटिहार जिला प्रशासन ने जिले को 3 अलग-अलग जोन में बांटा है. सभी जोनो में ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जो 14 दिन और उससे पहले जिले में प्रवेश किए थे. सभी लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम ने 2 स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा मुक्त भी किया है.
'जिले के तीन जोन में बांटा गया'
इस मामले पर डीएम कंवल तनुज ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव और इलाज के लिये जिले को तीन जोनों में बांटा गया है. ताकि रिस्क पोटेंशियल क्लियर हो सके. पहला जोन रेड जोन है. इस जोन में 14 दिन से कम में प्रवेश करने वाले लोगों की सूची बनाई गई है. इस जोन में 5 हजार लोगों को चिन्हित किया गया है. येलो जोन में 21 दिन के समयावधि मे जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की सूची बनाई गई है. इस जोन में 32 सौ लोग हैं. जबकि, ग्रीन जोन में 21 दिन के पहले जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की सूची तैयार कि गई है. इस लिस्ट में 1 हजार लोगों को चिन्हित किया गया है. डीएम ने बताया कि 14 से 21 दिन के पहले जिले में प्रवेश करने वाले लोग हाई रिस्क पोटेंशियल की सूची में हैं. इसलिए जिला प्रशासन प्रतिदिन ऐसे लोगों की सेहत जांच करवा रहा है. शुक्रवार को 83 सौ 19 लोगों की जांच की गई. जिन लोगों की जांच की गई वे सभी लोग हाई रिस्क पोटेंशियल सूची में शामिल हैं.
2 स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया टर्मिनेट
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि इस समय कटिहार जिले में 91 सौ लोग बाहर से आए हैं. ये सभी लोग बिहार से बाहर रहकर काम करते थे. जिला प्रशासन ने सभी लोगों को ट्रैक कर लिया है. सभी लोगों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. इस मामले में कहीं पर कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन अपने हेल्थ पार्टनर केयर यूनिसेफ आदि के जरिये डाटा का क्रॉस वैरिफिकेशन करवा रहा है. डीएम ने बताया कि इस वायरस के खिलाफ जिला प्रशासन एक्टिव है. 25 ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों को चिन्हित किया गया. जो अपने काम को लेकर लापरवाही बरत रहे थे. सभी लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. जबकि, दो लोगों को सेवा मुक्त कर दिया गया.