बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: DM ने स्वास्थ्य कर्मियों की 30 अप्रैल तक छुट्टी की रद्द

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कटिहार के डीएम ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 30 अप्रैल तक रद्द कर दी है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Apr 7, 2020, 9:12 AM IST

कटिहार: कोरोना वायरस से बचाव और इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉक डाउन है. सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. इसको लेकर कटिहार के जिला पदाधिकारी ने कोवि-19 के बढ़ते प्रकोप और निरन्तर स्वास्थ्य प्रबंधन को देखते हुए चिकित्सा विभाग के सभी स्तर के कर्मियों की छुट्टी आगामी 30 अप्रैल तक रद्द कर दी है.

कटिहार के जिलाधिकारी कंवल तनुज ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और निरंतर स्वास्थ्य प्रबंधन को देखते हुए चिकित्सा विभाग के सभी स्तर के कर्मियों का दिनांक 31 मार्च 2020 तक रद्द किए गए अवकाश की अवधि को 30 अप्रैल 2020 तक विस्तारित किया जाता है. उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, संविदा नियोजित सहित ( चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर प्राचार्य / अधीक्षक, अस्पताल सभी स्वास्थ्य कर्मियों, संविदा नियोजित सहित ) स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल, जीएनएम, एएनएम शल्य चिकित्सक कक्ष, लैब टेक्नीशियन सभी चतुर्थ और कर्मी का सभी प्रकार के अवकाश ( अध्ययन अवकाश और मातृत्व अवकाश को छोड़कर) 31 मार्च 2020 तक रद्द किए गए का अवधि दिनांक 30 अप्रैल 2020 तक विस्तारित कर दी गई है.

कटिहार समाहरणालय

लापरवाही पर होगी कार्रवाई
साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी संबंधित कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित रहकर दायित्व निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम के निर्देश
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि सिविल सर्जन निर्देश दिया गया है कि सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में अन्य दवाओं के साथ कोरोना वायरस के उपचार से संबंधित किड्स, पीपीई किड्स आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details