कटिहार: कोरोना वायरस से बचाव और इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉक डाउन है. सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. इसको लेकर कटिहार के जिला पदाधिकारी ने कोवि-19 के बढ़ते प्रकोप और निरन्तर स्वास्थ्य प्रबंधन को देखते हुए चिकित्सा विभाग के सभी स्तर के कर्मियों की छुट्टी आगामी 30 अप्रैल तक रद्द कर दी है.
कटिहार के जिलाधिकारी कंवल तनुज ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और निरंतर स्वास्थ्य प्रबंधन को देखते हुए चिकित्सा विभाग के सभी स्तर के कर्मियों का दिनांक 31 मार्च 2020 तक रद्द किए गए अवकाश की अवधि को 30 अप्रैल 2020 तक विस्तारित किया जाता है. उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, संविदा नियोजित सहित ( चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर प्राचार्य / अधीक्षक, अस्पताल सभी स्वास्थ्य कर्मियों, संविदा नियोजित सहित ) स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल, जीएनएम, एएनएम शल्य चिकित्सक कक्ष, लैब टेक्नीशियन सभी चतुर्थ और कर्मी का सभी प्रकार के अवकाश ( अध्ययन अवकाश और मातृत्व अवकाश को छोड़कर) 31 मार्च 2020 तक रद्द किए गए का अवधि दिनांक 30 अप्रैल 2020 तक विस्तारित कर दी गई है.