बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौकीदार उठक-बैठक मामलाः कटिहार जिला होमगार्ड एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग - Katihar news

होमगार्ड एसोसिएशन ने कहा कि कृषि अधिकारी ने जवान के साथ अमानवीय व्यावहार किया है. पीड़ित जवान भी सरकार के आदेश पर लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहा था, लेकिन जवान को सरेआम अपमानित किया गया.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Apr 22, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 12:47 PM IST

कटिहारःचौकीदार उठक-बैठक मामले ने तूल पकड़ लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर तरफ से कार्रवाई की मांग की जा रही है. कटिहार जिला होमगार्ड एसोसिएशन ने भी सरकार से दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

शर्मनाक घटना, कार्रवाई की मांग
मीडिया से बात करते हुए होमगार्ड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि अररिया में जिस तरीके से कृषि अधिकारी के दंबगई का मामला सामने आया है, वो शर्मनाक है. हर किसी को इज्जत के साथ जीने का पूरा हक है. वीडियो में अधिकारी के सामने पीड़ित जवान बेचारा दिख रहा है.

पेश है एक रिपोर्ट

'जवान को मिले न्याय'
वहीं, एसोसिएशन के जिला सचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कृषि अधिकारी ने जवान के साथ अमानवीय व्यावहार किया है. पीड़ित जवान भी सरकार के आदेश पर लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहा था, लेकिन जवान को सरेआम अपमानित किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार से जवान को न्याय दिलवाने की मांग करता हूं.

डीजीपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
गौरतलब है कि अररिया जिले के बैरगाछी के पास से कृषि विभाग के एक अधिकारी गाड़ी से जा रहे थे. ड्यूटी पर तैनात जवान ने अधिकारी से रोड पास की मांग कर दी, जो अधिकारी को नागवार गुजरा. अधिकारी ने जमकर उसे फटकार लगाई. इससे भी मन नहीं भरा तो उससे उठक-बैठक कराई और पैर पर गिरवाकर माफी मंगवाई. बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details