बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार जिला प्रशासन की पहल, सब्जियों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मैदान में लगवाई दुकान - कोरोना वायरस

कटिहार के महेश्वरी एकेडमी मैदान में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही सभी जरुरत के सामानों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सब्जी मंडी लगवाई है.

कटिहार जिला प्रशासन की पहल
कटिहार जिला प्रशासन की पहल

By

Published : Mar 26, 2020, 10:22 PM IST

कटिहार: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉक डाउन है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी कामों पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है. ऐसे में कटिहार जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान सब्जियों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मैदान में कतारबद्ध दुकानें लगवाई. ताकि आम आदमी को रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी में परेशानी न हो.

दुकानदार और ग्राहकों के बीच दूरी के लिए लगाए गए वालेंटियर्स
कटिहार के महेश्वरी एकेडमी मैदान में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही सभी जरुरत के सामानों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सब्जी मंडी लगवाई है. सभी दुकानदारों को कतारबद्ध तरीके से मैदान में टेंट लगाकर बैठाया गया. सभी दुकानों के आगे सफेद रंग का एक गोल घेरा बनाया गया है. जिसमें कोई ग्राहक खड़े होकर एक मीटर की दूरी से सब्जी खरीद सकता हैं.

जिला प्रशासन की पहल
सिविल डिफेंस के वोलेंटियर्स मनोज दास बताते हैं कि उनका काम सब्जी खरीददारों को 2 मीटर की दूरी पर गोल घेरा में रहने के लिए दिशा निर्देश देना है. वहीं, स्थानीय मनजीत कुमार बताते हैं कि प्रशासन की पहल तो अच्छी है. लेकिन मास्क का नहीं मिलना डर पैदा करता हैं. बेहतर होता कि प्रशासन यहां मास्क का भी इंतजाम करवा देती.

जिला प्रशासन जल्द ही फूड सफ्लाई के लिए भी जारी करेगा पास
कटिहार जिला प्रशासन ने अनाजों के कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए फूड सफ्लाई वर्करों के बीच पास निर्गत करने का फैसला किया है. इसके तहत सभी एसडीएम और मजिस्ट्रेट के साथ ही फूड सफ्लाई चेन के नोडल अधिकारी को भी पास निर्गत करने का अधिकार दिया गया हैं. जिसपर एक-दो दिनों के अंदर काम शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details