कटिहार(कोढ़ा):जिले के कोढ़ा प्रखंड में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे. कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलूंगी और मुआवजा के लिए जिला प्रशासन से बात करूंगी.
वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई थी मौत, कांग्रेस MLA ने मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा - Death due to thunderclap in Katihar
कोढ़ा से कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मुआवजा के लिए जिला प्रशासन से बात करूंगी.
![वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई थी मौत, कांग्रेस MLA ने मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7879505-30-7879505-1593787009607.jpg)
बिनोदपुर गांव में हुई घटना
दरअसल, प्रखंड क्षेत्र के बिनोदपुर गांव में गुरुवार को धान रोपनी को रही थी. तभी अचानक बारिश होने लगी. देख ही देखते वज्रपात होने लगा. जिसकी चपेट में आने से 5 लोग झुलस गए. जिसमें से तीन की मौत हो गई थी.
मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
बता दें कि गुरुवार को कटिहार सहित पूरे प्रदेश में वज्रपात से 26 लोगों की मौत हो गई. सीएम नीतीश कुमार ने संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को 4-4 लाक रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. इससे पहले प्रदेश में वज्रपात से एक दिन में 105 लोगों की मौत हो गई थी.