बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: अब डाकघर भी बना बैंक, डाकिया घर तक पहुंचाएंगे कैश - डाकिया अब घर पहुंचाएंगे कैश

बैंक की हड़ताल, एटीएम खाली या फिर बंद हो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. गांव हो या शहर डाकिया अब रुपये घर पहुंचाएंगे. बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Mar 11, 2020, 2:09 PM IST

कटिहार: अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तब भी आप डाकघर से पैसे निकाल सकते हैं. अब बस इतना ही काफी है कि आपका खाता आधार कार्ड से लिंक हो. बता दें कि आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए डाकघर के किसी भी बैंक के खाते का रुपया निकाल सकते हैं.

मुकेश कुमार, एएसपीओ, मुख्य डाकघर

बायोमेट्रिक पहचान के जरिए सुरक्षित नकद निकासी
जानकारी के अनुसार बैंक की हड़ताल, एटीएम खाली या फिर बंद हो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. गांव हो या शहर डाकिया अब रुपये घर पहुंचाएगा. बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधार इनेवल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है. अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है. तब भी डाकघर से भी अपनी नगद निकासी या जमा कर सकते हैं. बायोमेट्रिक पहचान के जरिए सुरक्षित नगद निकासी की जा सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'डाकघर अब सिर्फ डाकघर नहीं रहा'
पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार मुख्य डाकघर के एएसपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि डाकघर अब सिर्फ डाकघर नहीं रहा, डाकघर एक बैंक बन गया है. ऐसा बैंक जो ग्राहक के दरवाजे तक पहुंचा कर ग्राहक को रुपये उपलब्ध कराएंगा. डिजिटल बैंकिंग के जरिए अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इसका लाभ ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर डाकघर में खाता नहीं है. तब भी दूसरे बैंक का पैसा यहां से निकाल सकते हैं. इनकी मानें तो कटिहार डिवीजन में 2 लाख से भी अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details