बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाद की कालाबाजारी को लेकर कटिहार प्रशासन सख्त, 369 बोरा DAP जब्त - कटिहार समाचार

कटिहार में खाद की कालाबाजारी ( Black Marketing Of Fertilizer In katihar) को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 369 बोरा डीएपी को जब्त किया है. डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी कर कार्रवाई की है. पढ़िए पूरी खबर...

खाद की कालाबाजरी पर प्रशासन सख्त
खाद की कालाबाजरी पर प्रशासन सख्त

By

Published : Dec 23, 2021, 2:08 PM IST

कटिहार:बिहार में खाद की किल्लत से किसान परेशान ( Farmers Upset For Shortage of Fertilizers ) हैं. वहीं, प्रदेश के कई जिलों से खाद की कालाबाजारी की खबरें सामने आयी है. इसी कड़ी में ( Black Marketing Of Fertilizer In katihar ) कटिहार जिला प्रशासन की टीम ने खाद की कालाबाजारी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 369 बोरा डीएपी को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने की मांग पर अखिल भारतीय किसान महासभा करेगा आंदोलन

जिले में डीएपी की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा के आदेश पर गठित टीम ने छापेमारी कर कालाबाजारी को रखी 369 बोरा डीएपी को जब्त किया है. कार्रवाई के बाद खाद के अवैध कारोबारियों बीच हड़कंप मच गया है.

जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने शहर के करीब आधा दर्जन खाद की दुकानों और खाद बनाने वाले फैक्ट्री और गोदामों की तलाशी ली. एसडीएम शंकर शरण ओमी और एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में दुर्गास्थान के समीप डीएपी बनाने वाले फैक्ट्री के गोदाम में अवैध रूप से रखे 369 डीएपी को बरामद किया गया है.


ये भी पढ़ें-चाय की केतली और कंबल लेकर 4 बजे भोर से लाइन में लग रहे किसान, फिर भी खाद मिलने की गारंटी नहीं

दरअसल, किसानों द्वारा जिला प्रशासन से लगातार सरकारी दर से अधिक कीमत पर खाद की कालाबाजारी की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया और मामले में डीएपी जब्त कर कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details