बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जनता कर्फ्यू को लेकर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, डीएम ने की घर में रहने की अपील - coronavirus precaution

कटिहार जिला प्रशासन जनता कर्फ्यू को लेकर युद्ध स्तर की तैयारी हो चुकी है. साथ ही लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

DM Kanwal Tanuj
डीएम कंवल तनुज

By

Published : Mar 21, 2020, 10:04 PM IST

कटिहार:जनता कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों से बाहर ना निकले और ना किसी के संपर्क में आएं. साथ ही अपने आसपास के इलाके को साफ करते रहें.

बिना किसी काम के बाहर ना निकले
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. यही वजह है कि 31 मार्च तक जिले के सभी मॉल, स्कूल, कॉलेज, पार्क और जिम बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार जिले वासियों से अपील कर रही है कि बिना किसी काम के बाहर ना निकले और हमेशा सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें.

जानकारी देते डीएम कंवल तनुज

ये भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू का बीजेपी ने किया स्वागत, विपक्ष ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उठाए गंभीर सवाल

निजी और सरकारी चिकित्सकों के साथ बैठक
जिले के डीएम कंवल तनुज ने बताया कि रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू इंपोज किया जा रहा है. उसको लेकर जिले के लोगों से अपील है कि जनता कर्फ्यू हटने के बाद भी घर से बाहर ना निकले और लोगों के संपर्क में ना आएं. जितना हो सके खुद को सुरक्षित रखें. डीएम ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा दो और जगहों पर आइसोलेशन सेंटर शुरू कर दिए गए हैं. साथ ही जिले के सभी निजी और सरकारी चिकित्सकों के साथ बैठक भी की गई है.

इसमें बताया गया है कि कोरोना से संक्रमित संदिग्ध मिलते ही उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें. साथ ही जनता कर्फ्यू के दिन पूरे जिले में माइकिंग करवाई जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन की युद्ध स्तर की तैयारी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details