कटिहारःमुजफ्फरपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही कटिहार की प्रवासी महिला मजदूर की असामयिक मौत का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें मृत महिला का बच्चा शव के पास पहुंच कर कफन हटाने की कोशिश करता है. वहीं, वीडिया वायरल वीडियो होने के बाद कटिहार जिला प्रशासन हरकत में आया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने इस मामले में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में एक दल का गठन किया जिसका रिपोर्ट आ गया है. वहीं, प्रशासन परिवार को मदद करने में जुट गया है.
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि कटिहार जिला प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार की सहायता राशि परिजनों को उपलब्ध कराया है. स्पॉन्सरशिप एंड फोर्सस्टर केयर स्कीम के तहत दोनों बच्चों के लिए स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है. इस योजना के तहत दोनों बच्चों के लिए 4 हजार रुपये यानि दो हजार रुपये प्रत्येक बच्चे को हर माह उनके अभिभावक के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा. प्रथम किस्त की राशि 48 घंटे के अंदर बैंक खाता में हस्तांतरित की जाएगी.
बच्चों को दिया गया पोषाहार