बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासी महिला की मौत के बाद हरकत में कटिहार जिला प्रशासन, बच्चों को पहुंचाई जा रही मदद - जिलाधिकारी कंवल तनुज

कबीर अन्त्येष्टि सहित अन्य योजनाओं से पीड़ित परिवार लाभान्वित होंगे. वहीं, बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन किया जाएगा. वहीं, प्रतिष्ठित बाल गृह में मृत महिला के दोनों बच्चों की देखरेख का प्रस्ताव अभिभावक को दिया है. जबकि हर महीने दो हजार रुपये दिए जाएंगे.

katihar
katihar

By

Published : May 28, 2020, 11:33 PM IST

कटिहारःमुजफ्फरपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही कटिहार की प्रवासी महिला मजदूर की असामयिक मौत का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें मृत महिला का बच्चा शव के पास पहुंच कर कफन हटाने की कोशिश करता है. वहीं, वीडिया वायरल वीडियो होने के बाद कटिहार जिला प्रशासन हरकत में आया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने इस मामले में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में एक दल का गठन किया जिसका रिपोर्ट आ गया है. वहीं, प्रशासन परिवार को मदद करने में जुट गया है.

जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि कटिहार जिला प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार की सहायता राशि परिजनों को उपलब्ध कराया है. स्पॉन्सरशिप एंड फोर्सस्टर केयर स्कीम के तहत दोनों बच्चों के लिए स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है. इस योजना के तहत दोनों बच्चों के लिए 4 हजार रुपये यानि दो हजार रुपये प्रत्येक बच्चे को हर माह उनके अभिभावक के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा. प्रथम किस्त की राशि 48 घंटे के अंदर बैंक खाता में हस्तांतरित की जाएगी.

महिला के घर पर मौजूद अधिकारी

बच्चों को दिया गया पोषाहार

जिला प्रशासन ने बेगूसराय जिला के प्रतिष्ठित बाल गृह में मृत महिला के दोनों बच्चों की देखरेख का प्रस्ताव अभिभावक को दिया है. दोनों बच्चों का नामांकन आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 211 वार्ड नंबर 4 मीरटोला महेशपुर पंचायत आजमनगर प्रखंड में कराया गया है. छोटे पुत्र को पोषाहार उपलब्ध किया जाएगा. वहीं, दूसरे पुत्र को आंगनवाड़ी केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. तत्काल 1 महीने के पोषाहार के रुप में चावल, दाल, सोयाबीन, दूध का पैकेट एवं गुड़ बच्चों के लिए अभिभावक को उपलब्ध कराया गया है.

जिलाधिकारी कंवल तनुज

26 को शव का किया जा चुका हैं सुपुर्द-ए-खाक
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिला प्रशासन द्वारा अपर समाहर्ता के नेतृत्व अध्यक्षता में एक दल गठित किया गया था जिसके जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आया कि यह घटना बीते 25 मई की है. 26 मई को आजमनगर प्रखंड के महेशपुर पंचायत में मृत महिला का शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जा चुका है. डीएम के मुताबिक जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सहायता करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details