बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अम्फान तूफान को लेकर कटिहार प्रशासन अलर्ट, 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम तैयार - स्थापित किया कंट्रोल रूम

कटिहार जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें दो फोन नम्बर 06452- 239025, 239026 दिए गए हैं. ताकि आपात की हालत में मदद के लिए यहां संपर्क किया जा सके. यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटों काम करेगा.

प्रशासन
प्रशासन

By

Published : May 19, 2020, 1:09 PM IST

कटिहार: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के मद्देनजर जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. मंगलवार से गुरुवार के बीच इसके आने की संभावना है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है. लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं जाने की अपील की गई है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. प्रशासन की ओर से लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. जो चौबीसों घंटे काम करेगा.

प्रशासन ने लोगों को दी चेतावनी
कटिहार के जिलाधिकारी कंवल तनुज ने चक्रवाती तूफान अम्फान के सक्रिय रहने के मद्देनजर मंगलवार से गुरुवार के बीच जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. उनका कहना है कि इस तूफान से आम लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी इससे नुकसान पहुंच सकता है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि चक्रवाती तूफान, अतिवृष्टि की आशंका होने पर पेड़ों के नीचे और कमजोर आधारभूत संरचनाओं के नीचे शरण नहीं लें.

जिलाधिकारी ने जारी की चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि जरूरी काम नहीं हो तो तूफान के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें. जिला स्वास्थ्य प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा गया है कि सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षक दवाइयों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में कर लिया जाए और एंबुलेंस को चालू हालत में रखा जाए. अस्पताल में डॉक्टरों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर राहत और बचाव दल गठित कर उन्हें अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.

'चौबीसों घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम'
कटिहार जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें दो फोन नम्बर 06452- 239025, 239026 दिए गए हैं. ताकि आपात की हालत में मदद के लिए यहां संपर्क किया जा सके. यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटों काम करेगा. जो लोगों की मदद करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details