बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 1 की मौत, 5 की हालत गंभीर - accident

घटना मनसाही थाना के कजरा गांव के समीप हुई. जहां एक बेलगाम ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दूसरी घटना बरारी थाना के काढ़ागोला घाट के समीप की है.

दुर्घटना में घायल युवक

By

Published : Apr 3, 2019, 8:16 AM IST

कटिहार:जिले में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद सभी पीड़ितों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रफ्तार के कहर की पहली घटना मनसाही थाना के कजरा गांव के समीप हुई. जहां एक बेलगाम ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं. सड़क पर तड़प रहे इन लोगों को पीछे से आ रही बोलेरो ने भी टक्कर मारी दी और पीड़ितों को दोहरे हादसा का शिकार होना पड़ा.

अस्पताल में इलाजरत्त पीड़ित

आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने पीड़ितों के नाजुक हालात को देखते हुए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया.

रिश्तेदार के दाह संस्कार में जा रहे थे युवक
वहीं, दूसरी घटना बरारी थाना के काढ़ागोला घाट के समीप की है. जहां अपने रिश्तेदार के दाह संस्कार के लिए जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पीछे से आ रही टैंकर ने टक्कर मारी. दोनों बुरी तरह घायल हो गए. पीड़ितों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details