कटिहार:पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर सीधा वार किया है. उन्होंने कहा है कि परिस्थितियां यह इशारा करती हैं, कि एनडीए और तेजस्वी के बीच कुछ न कुछ है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राजद के एकपक्षिय ऐलान इस बात के संकेतक हैं. क्योंकि इससे एनडीए को फायदा होगा.
दरअसल, जीतनराम मांझी जिले के आजमनगर प्रखंड में महादलित सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में 5 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में हमनें नाथनगर से अपनी दावेदारी 2 महीने पहले ही ठोक दी थी. लेकिन राजद ने 24 सितंबर को पार्टी सिंबल पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है.
'राजद से नहीं थी ये उम्मीद'
मांझी ने कहा कि राजद महागठबंधन का सबसे मुख्य पार्टनर है. महागठबंधन एक अवधारणा को लेकर बनाई गई थी कि कोई भी बातें महागठबंधन की बैठक के बिना न तय हों. उन्होंने कहा कि उपचुनाव पर भी बातें हुई थीं, कि मिल बैठकर निर्णय लिये जाएंगे, लेकिन राजद ने एकपक्षीय फैसला ले लिया.
आपके लिए रोचक: गिरिराज की बयानबाजी पर JDU का हमला- 'कायरतापूर्ण बयान देते हैं, ना करें नोटिस'
आपके लिए रोचक: गया: पूर्व MLC का घर उड़ाने वाला आरोपी नक्सली गिरफ्तार
आपके लिए रोचक: तेजस्वी का BJP पर वार, कहा- मोदी ने किया ट्रंप का चुनाव प्रचार
राजद पर निशाना
मांझी ने कहा कि मैंने उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और कांग्रेस के लोगों से भी बात की. सबने राजद के इस रवैए पर हैरानगी जताई. कांग्रेस ने तो 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. 2020 में विधानसभा चुनाव का मामला है. ऐसी परिस्थिति में महागठबंधन धर्म से कोई आदमी विरक्त होता है. उसको तोड़ता है. तो यह माना जाएगा वह एनडीए को मदद करना चाहता है.