बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी JDU, बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को किया जा रहा प्रशिक्षित - कटिहार में कुल सात विधानसभा सीटें

2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कटिहार जिले में जेडीयू को एक भी सीट नहीं मिली थी. 2020 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर जेडीयू पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई है. शुक्रवार को जेडीयू की ओर से सदर विधानसभा सीट का सबल बूथ पंचायत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं प्रशिक्षित कर रही जेडीयू
बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं प्रशिक्षित कर रही जेडीयू

By

Published : Feb 14, 2020, 10:15 PM IST

कटिहार:इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. सत्ताधारी दल जेडीयू ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि जनता तक सरकार की नीतियां पहुंचाई जा सके.

कार्यक्रम में पहुंचे लोग

शुक्रवार को कटिहार में सदर विधानसभा सीट का सबल बूथ पंचायत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पंचायत अध्यक्ष और सचिव को प्रशिक्षित किया गया. मौके पर पूर्व कमिश्नर और कटिहार जिला जदयू संगठन प्रभारी ललन जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है.

ललन जी, जिला जदयू संगठन प्रभारी

ये भी पढ़ें:BSSC: 2014 में निकली वैकेंसी का 6 साल बाद आया रिजल्ट

एक भी सीट पर नहीं है जेडीयू का कब्जा

मौके पर हसनगंज प्रखण्ड अध्यक्ष नंदनी विश्वास ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये हर पंचायत अध्यक्ष और सचिव को प्रशिक्षण दिया गया है. मौजूदा समय में जिले की एक भी सीट पर जेडीयू का कब्जा नहीं है. इसलिए पार्टी जोर-शोर से तैयारी में लगी हुई है. बता दें कि कटिहार में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. जिनमें अभी 3 पर कांग्रेस, 2 पर बीजेपी, 1 पर आरजेडी और 1 पर सीपीआई(एमएल) का कब्जा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details