कटिहार: जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण यानी7 नवंबर को मतदान होने हैं. इसको लेकर सभी सियासी दल अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी जनसभाओं को दौर भी शुरू हो चुका है.
इसी क्रम में शुक्रवार को बरारी के काढ़ागोला स्टेशन के समीप जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का ओयजन किया गया. जिसमें रारी से एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह, कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और विधान पार्षद अशोक अग्रवाल मौजूद रहे. बता दें कि जदयू प्रत्याशी विजय सिंह के खिलाफ महागठबंधन ने वर्तमान विधायक नीरज यादव पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं, बीजेपी के पूर्व विधायक भी लोजपा के टिकट पर चुनावी जंग में कूद चुके हैं. जिस वजह से बरारी विधानसभा सीट में विधानसभा चुनाव का मुकबला इस बार काफी दिलचस्प हो गया है.
सम्मेलन में उपस्थित जदयू कार्यकर्ता 'एनडीए की आंधी में महागठबंधन होगा तबाह'
अपनी जीत का दावा करते हुए एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह ने बताया कि इस बार के चुनाव में हमलोग 15 साल बनाम 15 साल में हुए विकास का मुद्दा लेकर जनता के बीच हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में नीतीश कुमार ने कई विकास कार्य किये हैं. जिसे जन-जन तक पहुंचाना है. लोजपा प्रत्याशी के बारे में विजय सिंह ने कहा कि नीतीश की आंधी में झोपड़ी उड़ जाएगी.
कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बताया बीजेपी का कोई कार्यकर्ता बागी नहीं हो सकता, जो नेरेंद्र मोदी, सुशील मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ हो. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी विचारधाओं को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. वहीं, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बताया इस बार के चुनाव में कई छोटे बड़े पार्टियां चुनाव लड़ रही है. इससे एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि बिहार एनडीए में सिर्फ चार दल बीजेपी, जदयू, हम और वीआईपी पार्टी है.
तीन चरणों में होना है चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.