कटिहारःआगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जेडीयू के सभी प्रकोष्ठ सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में जिले में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी तनवीर अख्तर ने शिरकत की. बैठक के दौरान जेडीयू नेता ने कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर तक की तैयारी जोरशोर से करने की बात कही.
जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह में किया गया. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर अभी से जुट जाने का आदेश दिया गया. इस समीक्षात्मक बैठक में जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तनवीर अख्तर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक की तैयारी में जुट जायें. जिससे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से सीएम पद पर काबिज हो सकें.
समीक्षा बैठक करते तनवीर अख्तर जिले में होगा कमिटी का गठन
समीक्षात्मक बैठक के बाद तनवीर अख्तर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 51 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी. वहीं, ब्लॉक स्तर पर 25 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी. जबकि पंचायत स्तर तक 15 लोगों की कमेटी का निर्माण किया जायेगा ताकि चुनाव में बूथ स्तर तक की तैयारी हो सके. उन्होंने आगे बताया हर महीने प्रदेश स्तर के नेता इन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और सभी बूथों की समीक्षा भी करेंगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया टास्क
जेडीयू अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एक टास्क दिया गया है. आगामी 20 जनवरी तक अपने घरों में और आसपास के क्षेत्रों में 10 पौधा लगाना है. जिससे मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली अभियान सफल हो. वातावरण को साफ रखने में पार्टी के कार्यकर्ता अपना अहम योगदान दे सकें.