बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिशन 2020 की तैयारी में JDU ने झोंकी ताकत, कार्यकर्ताओं को दी जा रही ट्रेनिंग - बिहार विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब बिहार में चुनावी गहमागहमी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गई हैं.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Feb 14, 2020, 7:49 PM IST

कटिहारः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी की ओर से हर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया जा रहा है.

फेज 3 की तैयारी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू 3 फेज में चुनाव की तैयारी कर रही है. पहले फेज के अंतर्गत नवंबर में बूथ स्तर पर अध्यक्ष और सचिवों की नियुक्ति की गई. जबकि दूसरे फेज में बूथ स्तर के अध्यक्ष और सचिव को प्रखंड अध्यक्ष के साथ समन्वय किया गया. वहीं तीसरे फेज में विधानसभा वार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'नीतीश कुमार बनेंगे फिर से मुख्यमंत्री'
इस मौके पर मौजूद जदयू जिला संगठन प्रभारी ललन यादव ने बताया बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा वाइज प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और बूथ स्तर के अध्यक्ष और सचिव को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे पार्टी को चुनाव में भारी बहुमत मिल सके. वहीं, जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details