कटिहार: बिहार में मस्जिद और मंदिर से लाउडस्पीकर (Azaan Hanuman Chalisa Controversy) हटाने को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ( JAP Chief Pappu Yadav ) ने कहा है कि अजान और हनुमान चालीसा यह हमारे जीवन को सुकून देता है.उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल पार्टी के लिए चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट और लोकसभा को आचरण कोड ऑफ कंडक्ट बनाना चाहिए. साथ ही इस मुद्दे को लेकर उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर भी निशाना साधा.
पढ़ें:इबादत के नाम पर चौराहा क्यों जाम? : BJP विधायक संजय सरावगी बोले- 'सड़कों पर न पढ़ें नमाज'
'अजान और हनुमान चालीस देते हैं सुकून': पप्पू यादव कटिहार के एक दिवसीय दौरे पर हैं. कोसी रेलवे आईबी में मीडिया से रूबरू होते हुए जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अजान कहता है कि तुम अपनी जिम्मेदारी से मत मुकरो. वक्त हो गया है कि तुम अल्लाह के दरबार मे जाकर हाजिरी दो और जब मंदिरों में सुबह लाउडस्पीकर से...हे राम होता है तो यह वे ऑफ लाइफ है.
"अजान और हनुमान चालीसा से हम ईश्वर के सामने कंप्लीट सरेंडर कर जाते हैं. लेकिन जब पॉलिटिशियन बोलते हैं तो यह खून में जहर पैदा करतें हैं. हर रिश्ते को तोड़ देते हैं. जो भी बीजेपी की भाषा है वही तो विपक्ष के लोगों ने बोला है. दिल्ली में हुए दंगों पर सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कभी भी कुछ भी नहीं बोला. समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव या राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दंगों पर कभी कुछ नहीं बोला."-पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष. जाप