बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः NRC और CAA के विरोध में जाप का प्रदर्शन, आगजनी कर किया सड़क जाम

भारत बंद में जन अधिकार पार्टी को कांग्रेस का भी समर्थन मिला हुआ है. मौके पर मौजूद जाप के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नागरिकता संशोधन कानून जो लाया गया है. वह काला कानून है और वे भाई-भाई में विरोध करवाने का काम कर रही है. यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक काला कानून को वापस नहीं ले लिया जाता.

katihar
katihar

By

Published : Dec 19, 2019, 12:14 PM IST

कटिहारः जिले में सीएए और एनआरसी के विरोध में गुरुवार को जाप कार्यकर्ताओं ने कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया. लगभग 1 घंटे तक चलने वाले इस विरोध प्रदर्शन में कटिहार पूर्णिया मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया और जाम हटवाया.

जाप को कांग्रेस का मिला समर्थन
बता दें कि इस भारत बंद में जन अधिकार पार्टी को कांग्रेस का भी समर्थन मिला हुआ है. मौके पर मौजूद जाप के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नागरिकता संशोधन कानून जो लाया गया है. वह काला कानून है और वे भाई-भाई में विरोध करवाने वाला कानून है. यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक काला कानून को वापस नहीं ले लिया जाता.

देखें पूरी रिपोर्ट

यें भी पढ़ेः8 सूत्री मांग को लेकर सड़क पर उतरे जन वितरण विक्रेता, जमकर की नारेबाजी

पुलिस ने कराया मामला शांत
मौके पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मणी पासवान ने बताया कि इस एनआरसी और नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में जन अधिकार पार्टी के साथ कांग्रेस का भी समर्थन है. उन्होंने बताया आगजनी कर सिर्फ सड़क जाम किया जा रहा है, किसी को कोई क्षति नहीं पहुंचायी जा रही है. वहीं, बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और शहर के चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details