कटिहार में ट्रेन से हाथी दांत बरामद कटिहार: बिहार के कटिहार में पुलिस ने लाखों रुपये का हाथी दांत बरामद किया (Ivory recovered from Avadh Assam Express) है. रेल पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान अवध असम एक्सप्रेस से लावारिश अवस्था में हाथी दांत को बरामद किया. हाथी दांत मिलने के बाद रेल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जीआरपी बरामद हाथी दांत को वन विभाग को सौंपने की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- होटल के कमरे में हो रही थी हाथी दांत की तस्करी, छापेमारी में रंगेहाथ धरे गए 5 तस्कर
ट्रेन से हाथी दांत बरामद: पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का है. जहां जीआरपी और आरपीएफ की जॉइंट ऑपरेशन में गुवाहाटी से लालगढ जा रही अवध असम एक्सप्रेस से लावारिश हालत में हाथी दांत से भरे बैग को बरामद किया गया. कटिहार रेल थानाध्यक्ष ज्योतिप्रकाश ने बताया कि रेल पुलिस के जवान जंक्शन पर अपने रूटीन गश्त पर थी कि इसी दौरान अवध असम एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आकर रुकी. उसी दौरान हाथी दांत बरामद हुआ.
जांच में जुटी रेल पुलिस:रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि जीआरपी के जवानों ने तब ट्रेन की तलाशी ली तो इसी दौरान जेनरल कोच में एक लावारिश बैग को देखा गया. जब बैग को बरामद कर उसकी तलाशी ली गई तो बैग से कई टुकड़ों में हाथी दांत को बरामद किया गया. रेल थानाध्यक्ष ज्योतिप्रकाश (Katihar Rail SHO Jyotiprakash) ने बताया कि रेल पुलिस इस बात का पता कर रही है कि इस पूरे नेक्सस में कौन है और कहां पर इसे डिलीवरी दी जानी थी. फिलहाल , पूरे मामले की अनुसंधान में पुलिस जुट गई है. इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
"रेल पुलिस के जवान जंक्शन पर गश्त पर थे. इसी दौरान अवध असम एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आकर रुकी. जवानों ने तब ट्रेन की तलाशी ली तो जेनरल कोच में एक लावारिश बैग को देखा. जब उसकी तलाशी ली गई तो बैग से कई टुकड़ों में हाथी दांत बरामद हुआ."- ज्योतिप्रकाश, रेल थानाध्यक्ष