बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंगेहाथ घूस लेते पकड़े जाने वाले इंस्पेक्टर बर्खास्त

एसपी की गोपनीय शाखा में तैनात इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त कर दिए गए हैं. वे 2016 में मधुबनी जिला में पोस्टेड थे. उस दौरान निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. विभाग आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान डिपार्टमेंटल एक्शन के दौरान आरोप सही पाए जाने पर पुलिस महानिदेशक द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

कटिहार पुलिस
कटिहार पुलिस

By

Published : Jan 11, 2021, 5:22 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 6:04 AM IST

कटिहारः कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की गोपनीय शाखा में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बताया जाता है कि बर्खास्त इंस्पेक्टर विनोद कुमार को वर्ष 2016 में निगरानी विभाग ने नजराना लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. बर्खास्त इंस्पेक्टर उस समय सूबे के मधुबनी जिले में पदस्थापित थे. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सेवा बर्खास्तगी की यह कार्रवाई डीजीपी स्तर पर हुई है.

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

डिपार्टमेंटल एक्शन के बाद सर्विस से हुए रिमूव

दरअसल, पूरा मामला कटिहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है. जहां गोपनीय शाखा में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार को पुलिस सेवा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बताया जाता है कि बर्खास्त इंस्पेक्टर पर विभाग के साख पर बट्टा लगाने का आरोप है. बर्खास्त इंस्पेक्टर वर्ष 2016 में मधुबनी जिला में पोस्टेड थे. उस दौरान निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. विभाग आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान डिपार्टमेंटल एक्शन के दौरान आरोप सही पाए जाने पर पुलिस महानिदेशक द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

बीते दो वर्षों में बीस पुलिसकर्मी हो चुके हैं रिमूव फ्रॉम सर्विस

गौरतलब है कि बीते दो वर्षों के दौरान जिले में अब तक बीस पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त हो चुके हैं. जिसमें रिश्वत लेने, डरा-धमका कर जबरन पैसा लेने, महिला सिपाही से छेड़छाड़, भर्ती के समय स्वयं संबंधी तथ्य को छुपाने एवं गलत सूचना देने और शराबबंदी में उदासीनता बरतने समेत अन्य मामलों में विभाग के साख पर बट्टा लगाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी की सूचना पर सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details