कटिहारःकोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन है. इस लॉक डाउन में खास कर दैनिक मजदूर, झोपड़पट्टी में रहने वाले लोग भूखे पेट सोने को मजबूर है. इनके लिए सड़क पर उतर कर समाजसेवी लोगों की मदद कर रहे है. वहीं, कटिहार में समाजसेवियों ने लोगों के बीच मास्क, साबुन और ग्लूकोज का वितरण किया. समाजसेवियों ने लोगों से अपील किया कि लॉक डाउन का पालन करें और बेवजह घरों से बाहर ना निकले.
कटिहारः लॉक डाउन के दौरान समाजसेवियों की पहल , लोगों के बीच बांटे मास्क और साबुन
कटिहार नगर निगम के पार्षद प्रमोद महतो ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कत हो रही है. वहीं, इस मुश्किल घड़ी में कोरोना के प्रकोप से खुद को सुरक्षित रखना भी जरूरी हैं. इसलिए लोगों को अपने निजी तौर पर मास्क, साबुन और ग्लूकोज का वितरण किया हैं
वितरण के दौरान लॉक डाउन पालन करने की लोगों से अपील
कटिहार के वार्ड संख्या 35 में लोगों के बीच मास्क, साबून और अन्य सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर समाजसेवी मानव भगत ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया चपेट में हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसके संक्रमण से बचने के लिये मास्क का उपयोग जरूरी हैं. हाथों को हर समय साफ रखें.
साफ-सफाई का रखें ध्यान
कटिहार नगर निगम के पार्षद प्रमोद महतो ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही है. वहीं, इस मुश्किल घड़ी में कोरोना के प्रकोप से खुद को सुरक्षित रखना भी जरूरी हैं. इसलिए लोगों को अपने निजी तौर पर मास्क, साबुन और ग्लूकोज का वितरण किया हैं.