बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः गंगा और महानंदा नदी का बढ़ा जलस्तर, लोगों में दहशत - गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि बिहार में इन दिनों मानसून पूरी तरीके से एक्टिव है. रूक-रू कर बारिश हो रही है. जिससे जिले के निचले इलाके में पानी फैल गया है.

water
water

By

Published : Jul 21, 2020, 11:14 AM IST

कटिहारःनेपाल के जलस्राव वाले क्षेत्रों और जलग्रहण वाले क्षेत्रों में भारी बारिश से जहां प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं कटिहार में भी गंगानदी से सटे कैचमेंट एरिया में रहने वाले लोगों के चेहरे पर परेशानी की लकीरें अब साफ दिखने लगी है. कटिहार के मनिहारी में नागरिक संघर्ष समिति के लोगों ने गंगा घाटों का जायजा लिया और जिला प्रशासन से सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग की.

महानंदा नदी का बढ़ा जलस्तर
इस मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि बिहार में इन दिनों मानसून पूरी तरीके से एक्टिव हैं. रुक-रुक कर बारिश हो रहीं हैं. जिससे जिले के निचले इलाके में पानी फैल गया हैं और दूसरी ओर नेपाल के तराई में भी हो रही भीषण बारिश से गंगा, महानंदा नदी भी उफना गयी हैं. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी हैं.

नदी का बढ़ रहा जलस्तर

समुचित नाव का कराएं प्रबंध
अंगद ठाकुर ने कहा कि पानी से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं जिस कारण लोगों को आवागमन के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिला प्रशासन को चाहिये कि लोगों के आवागमन की समस्याओं को देखते हुए समुचित नाव का प्रबंध कराएं.

देखें पूरी रिपोर्ट

इस मौके पर स्थानीय करण मानस ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके में लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं. प्रशासन को जल्द से जल्द पीड़ित लोगों की सुधि लेनी चाहिये.

अगहनी फसल की नहीं हो पा रहीं हैं रोपनी
गौरतलब है कि कटिहार में नदियों के उफनाने की वजह से निचले इलाके में पानी फैल गया है. जिससे कृषि कार्य काफी प्रभावित हुआ हैं. खेतों में पानी जमे रहने की वजह से अगहनी की फसल रोपनी नहीं हो पा रहीं हैं. जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details