बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: नर्सिंग होम पर इनकम टैक्स विभाग का छापा, डॉ. इमरान के टैक्स की कर रहे जांच - डॉ. इमरान

कटिहार के एक निजी नर्सिंग होम में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. सहायक आयकर आयुक्त आर बी राम ने बताया कि डॉ. इमरान ने जो आयकर विभाग को अब तक टैक्स चुकता किया है. वह उनके वर्तमान आय से कही कम तो नहीं है. इसकी जांच की जा रही है.

katihar
निजी नर्सिंग होम पर की छापेमारी

By

Published : Feb 28, 2020, 9:18 PM IST

कटिहार: जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा इलाके में निजी नर्सिंग होम पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. आयकर विभाग ने स्थानीय डॉक्टर इमरान के निजी नर्सिंग होम पर छापा मारा है. छापेमारी में आयकर विभाग की भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार की संयुक्त टीम शामिल है. आयकर आयुक्त आर बी राम ने बताया कि डॉ. इमरान ने जो टैक्स चुकता किया है. उसकी जांच की जा रही है.

डॉ. इमरान के टैक्स की जांच
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे भागलपुर के सहायक आयकर आयुक्त आर बी राम ने बताया कि हम लोग इस बात की जांच कर रहे है कि डॉ. इमरान ने जो आयकर विभाग को अब तक टैक्स चुकता किया है. वह उनके वर्तमान आय से कही कम तो नहीं है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार की टीमें शामिल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पूरा मामला

  • निजी नर्सिंग होम में आयकर विभाग ने की छापेमारी
  • डॉक्टर इमरान की ओर से अब तक दिए गए टैक्स की कर रहे जांच
  • छापेमारी में आयकर विभाग की भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार की टीमें शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details