कटिहार: जिले में एक व्यक्ति बच्चा चोर के नाम पर माब लिंचिंग का शिकार हो गया. वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ से उस व्यक्ति को बचाया. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
लोगों में अफवाह का असर है ज्यादा
दरअसल, जिले के कदवा थाना के सोनैली मोड़ के पास शनिवार को एक व्यक्ति भीड़ का शिकार हो गया. बताया जा रहा है पीड़ित मानसिक रूप से बीमार है और उसने सोनैली बाजार में एक बच्चे का हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद बच्चे की मां ने बच्चा चोर कहकर चिल्लाना शुरु कर दिया. उसी दौरान भीड़ बेकाबू होकर उस व्यक्ति पर टूट पड़ी.
नहीं थम रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं मॉब लिंचिंग का शिकार होते देख स्थानीय लोगों ने थाना को सूचित किया और उसे भीड़ से निकालने की कोशिश की. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उस बीमार व्यक्ति को भीड़ से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया. उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस उससे जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने बचाया एक बेकसूर को
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि लोगों को बच्चा चोर के अफवाह से जागरूक करने के लिए पत्र जारी किया गया है. उन्होंने बताया कदवा और बेलिया बेलोन थाना क्षेत्र में बच्चा चोर का आरोप पूरी तरह गलत पाया गया है. लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि इस तरह की अफवाहों से बचें. फिलहाल पुलिस कारणों की जांच कर रही है आखिर इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया जा रहा है.
मॉब लिंचिंग के शिकार की पुलिस ने बचायी जान पुलिस के पत्र का कोई असर नहीं
बता दें कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर थाने में पत्र जारी किया गया है. बिना सोचे समझे इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. बावजूद इस तरह की घटनाएं जिले में रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.