बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद, CCA के तहत मामले दर्ज - जिला प्रशासन की तैयारी

चुनाव के मद्देनजर एक हजार से अधिक आर्म्स लाइसेंसधारी लोगों के हथियार एहतियातन जमा कर लिए गये हैं. छह माह से अधिक समय से लंबित 399 लोगों के वारंट निष्पादन किया जा चुका है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

By

Published : Apr 15, 2019, 7:53 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 1:38 PM IST

कटिहार: दूसरे चरण के मतदान में महज तीन दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में कटिहार संसदीय सीट के चुनाव के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
मुस्तैदी के मद्देनजर सौ से अधिक लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपा गया है. चुनाव के मद्देनजर एक हजार से अधिक आर्म्स लाइसेंसधारी लोगों के हथियार एहतियातन जमा कर लिए गये हैं.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 108 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव राज्य सरकार को समर्पित किया गया है जबकि 407 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. छह माह से अधिक समय से लंबित 399 लोगों के वारंट निष्पादन किया जा चुका है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

हथियार जब्त किए गए
चुनाव के मद्देनजर 1192 व्यक्तियों की पहचान कर बाउंड डाउन किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पूरे जिले में एक हजार से अधिक लाइसेंसधारी लोगों के आर्म्स को स्थानीय थाना, मालखाना, जिला शस्त्रागार और निजी शस्त्रागार में जमा कराये गये हैं.
बता दें कि सुरक्षा के बाबत पूरे जिले में चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपियों की धर-पकड़ के लिए अभियान छेड़ा गया है.

Last Updated : Apr 15, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details