कटिहारःजिले मेंबिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला है. राजद और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आपको बताते चलें कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई और किसान कानून के विरोध में महागठबंधन के द्वारा बिहार बन्द का आह्वान किया गया है, जिसका कटिहार में भी व्यापक असर पड़ा हैं. राष्ट्रीय जनता दल, जन अधिकार पार्टी, भाकपा माले समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता बन्द के समर्थन में सड़कों पर उतर आये और सरकार विरोधी नारे लगाये.
प्रदर्शन करते जाप कार्यकर्ता इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: RJD नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
प्रदर्शन से आवागमन बाधित
कटिहार में महागठबंधन के बिहार बन्द का व्यापक असर पड़ा है. नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक पर पूर्व मंत्री डॉ. राम प्रकाश महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये और नारेबाजी करते हुए वहीं बैठ गये. सड़क जाम की वजह से दोनों ओर से आवागमन ठग हो गया. वहीं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव नैयर खान के नेतृत्व में गांधीजी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी की गई. भाकपा माले के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर नारेबाजी और प्रदर्शन करते दिखे. वहीं पूर्व राजद विधायक नीरज यादव के नेतृत्व में लोगों ने बरारी में प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ेंःवैशाली: भारत बंद का RJD ने किया समर्थन, भैंस के साथ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पुलिस बल की रही तैनाती
बंद के व्यापक असर के लिहाज से, साथ ही किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिये मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जो हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखे.