बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर कटिहार प्रशासन और IMA ने की बैठक - आइएमए

चिकित्सकों ने आइएमए के बैनर तले जिला प्रशासन को लिखित पत्र देते हुए जरुरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

Katihar
Katihar

By

Published : Apr 2, 2020, 12:00 AM IST

कटिहार: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बुधवार को एक अहम बैठक की. बैठक में लगातार बढ़ रहे अप्रवासी मजदूरों की तादाद और आइसोलेशन एवं क्वॉरंटाइन वार्ड की जरूरत पर विचार किया गया.

जिला पदाधिकारी कंवल तनुज की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आइएमए के कटिहार शाखा के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद थे. सिविल सर्जन अरविन्द प्रसाद शाही ने इस बाबत पूरी जानकारी देते हुए बताया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ज्यादा आइसोलेशन और क्वॉरंटाइन सेंटर की जरूरत पड़ने पर इसकी व्यव्स्था की जाएगी. उन्होनें बताया कि चिकित्सकों ने आइएमए के बैनर तले जिला प्रशासन को लिखित पत्र देते हुए जरुरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

8500 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग
सिविल सर्जन नें बताया कि जिला प्रशासन विदेशों तथा अन्य राज्यों से आये 8500 व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही हैं. जिले में अप्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. प्रतिदिन आशा एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इन व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ एवं पिरामल फाउंडेशन के निगरानी में करायी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details