बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में एक्साइज डिपार्टमेंट को बड़ी कामयाबी, विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद

उत्पाद विभाग की टीम अपने रूटीन छापेमारी के लिए बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के कदवा-झौआ मुख्य मार्ग पर निकली थी. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने सड़क किनारे लावारिस हाल में खड़ी एक स्कॉर्पियो देखा. गाड़ी को काफी देर तक निगहबानी के बाद जब कोई वाहन सवार आगे नहीं आया, तब उत्पाद टीम को संशय हुआ.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Aug 17, 2020, 10:56 PM IST

कटिहार : सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे से शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कटिहार में एक्साइज डिपार्टमेंट ने 172 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. एक्साइज टीम ने अवैध शराब की इस खेप के साथ एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है. वहीं गोरखधंधे में शामिल बदमाश पुलिस को चकमा देकर चंपत होने में कामयाब रहे.

बरामद शराब की खेप

दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम अपने रूटीन छापेमारी के लिए बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के कदवा-झौआ मुख्य मार्ग पर निकली थी. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने सड़क किनारे लावारिस हाल में खड़ी एक स्कॉर्पियो देखा. गाड़ी को काफी देर तक निगहबानी के बाद जब कोई वाहन सवार आगे नहीं आया, तब उत्पाद टीम को संशय हुआ.

कटिहार उत्पाद विभाग कार्यालय

जांच में जुटी पुलिस
जांच क्रम में उत्पाद टीम ने शक के आधार पर लावारिश हालात में खड़े स्कॉर्पियो की सघन तलाशी ली. जिसमें गाड़ी से कार्टन में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. एक्साइज टीम ने ड्राइवर और शराब तस्कर को पकड़ना चाहा, लेकिन वह टीम को वह चकमा देकर भागने में सफल रहे. कटिहार के उत्पाद अधीक्षक केशव चन्द्र झा ने बताया कि विदेशी शराब की कुल मात्रा 172.56 लीटर है. अब उत्पाद विभाग बरामद स्कोर्पियो के नंबर और कागजातों के माध्यम से तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details