कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में अवैध शराब तस्करीका धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां रेल पुलिस ने पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही गुवाहाटी-लालगढ़ एक्सप्रेस से अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. रेल पुलिस का छापा पड़ते ही तस्कर अवैध विदेशी शराब को छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुरः माधोपुर गांव में खेत से 152 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार
ट्रेन के जेनरल बोगी में अवैध रुप से लाई जा रही थी शराब
दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे स्टेशन का है. जहां जीआरपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15909 अवध-असम एक्सप्रेस में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लायी जा रही है. और इसे कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतारने की योजना है. आनन-फानन में जानकारी मिलते ही रेल पुलिस के जवान स्टेशन पर तैनात हो गये और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, जीआरपी जवानों ने जेनरल बोगी की सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी.