कटिहार:मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड (Mayor Shivraj Paswan murder case) की गुत्थी सुलझाने पूर्णिया रेंज के आईजी सुबोध कुमार चौधरी (IG Subodh Kumar Choudhary) घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान आईजी ने घटनास्थल समेत मेयर के आवास समेत अन्य जगहों की बारीकी से तफ्तीश कर तार से तार जोड़ने की कोशिश की. इस जांच के क्रम में रेलवे ट्रैक से दो पिस्टल बरामद हुए हैं. आईजी के अनुसार, अब तक इस हत्याकांड मामले में मां और बेटी समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. जिससे पूछताछ चल रही हैं.
यह भी पढ़ें -कटिहार मेयर हत्याकांड पर बोले उप मुख्यमंत्री, छोटे भाई जैसा थे शिवराज... दोषियों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि गुरुवार की रात अपराधियों ने कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस इस पूरे मामले जांच तेज कर दी है. जांच के क्रम में आज पूर्णिया रेंज के आईजी सुबोध कुमार चौधरी घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई के फर्द बयान पर स्थानीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी हैं. जिसमें कुल बारह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.
आईजी सुबोध ने बताया कि मामले में ग्यारह लोग नामजद अभियुक्त हैं जबकि एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी हैं. गिरफ्तार चार लोगों में दो महिला हैं. जो मां-बेटी हैं. उन्होंने बताया कि आज देर रात तक कुछ और अभियुक्तों की गिरफ्तारी मुमकिन हैं. जिसके लिये कार्रवाई चल रही हैं.