बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड: घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे IG, रेल ट्रैक से 2 पिस्टल बरामद - Kahitar Mayor Shivraj Paswan shot dead

पूर्णिया रेंज के आईजी सुबोध कुमार चौधरी आज मेयर हत्याकांड की जांच करने कटिहार पहुंचे. इस जांच के क्रम में रेलवे ट्रैक से दो पिस्टल बरामद किए है. इस दौरान आईजी ने बताया कि कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. जिसमें दो महिला है जो मां और बेटी है. पढ़ें पूरी खबर...

IG Subodh Kumar Choudhary arrived to investigate Mayor murder case in katihar
IG Subodh Kumar Choudhary arrived to investigate Mayor murder case in katihar

By

Published : Jul 30, 2021, 9:35 PM IST

कटिहार:मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड (Mayor Shivraj Paswan murder case) की गुत्थी सुलझाने पूर्णिया रेंज के आईजी सुबोध कुमार चौधरी (IG Subodh Kumar Choudhary) घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान आईजी ने घटनास्थल समेत मेयर के आवास समेत अन्य जगहों की बारीकी से तफ्तीश कर तार से तार जोड़ने की कोशिश की. इस जांच के क्रम में रेलवे ट्रैक से दो पिस्टल बरामद हुए हैं. आईजी के अनुसार, अब तक इस हत्याकांड मामले में मां और बेटी समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. जिससे पूछताछ चल रही हैं.

यह भी पढ़ें -कटिहार मेयर हत्याकांड पर बोले उप मुख्यमंत्री, छोटे भाई जैसा थे शिवराज... दोषियों पर होगी कार्रवाई

बता दें कि गुरुवार की रात अपराधियों ने कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस इस पूरे मामले जांच तेज कर दी है. जांच के क्रम में आज पूर्णिया रेंज के आईजी सुबोध कुमार चौधरी घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई के फर्द बयान पर स्थानीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी हैं. जिसमें कुल बारह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.

देखें वीडियो

आईजी सुबोध ने बताया कि मामले में ग्यारह लोग नामजद अभियुक्त हैं जबकि एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी हैं. गिरफ्तार चार लोगों में दो महिला हैं. जो मां-बेटी हैं. उन्होंने बताया कि आज देर रात तक कुछ और अभियुक्तों की गिरफ्तारी मुमकिन हैं. जिसके लिये कार्रवाई चल रही हैं.

'इस केस में कुल 11 लोगों को नामजद किया गया है. चार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस को हत्याकांड के सुबूत मिले हैं. कुछ लोगों को आज रात तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा'- सुबोध कुमार चौधरी, आईजी, पूर्णिया रेंज

गौरतलब है कि, गुरुवार को कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने मेयर पर अचानक फायरिंग कर दी जिसमें तीन गोलियां मेयर को लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मेयर को इलाज के लिए कटिहार अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -

कटिहार मेयर हत्याकांडः दो महिला समेत चार गिरफ्तार, अपनों पर शक की सूई

चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details