कटिहार: बुधवार को जिले में पति ने पत्नी की चाकू गोद कर हत्या कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
कटिहार: पति ने पत्नी की चाकू गोद कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - कटिहार में महिला की हत्या
कटिहार में बुधवार को पति ने पत्नी की चाकू गोद कर हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कुछ दिनों से बीमार थी महिला
मामला जिले के अमदाबाद थाने के चौकिया पहाड़पुर गांव का है. जहां पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार लाडली की शादी डेढ़ वर्ष पहले राजेश के साथ हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन इधर कुछ दिनों से लाडली बीमार चल रही थी. लॉक डाउन के दौरान वो अपने मायके में ही रह कर इलाज कराती थी.
जांच में जुटी पुलिस
आरोपी राजेश भी बीते 15 दिनों से अपने ससुराल में ही था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते राजेश ने चाकू से लाडली पर हमला कर दिया. जिससे वह गिर पड़ी और उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.