बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Katihar police arrested the man who killed his wife

आबादपुर थाना के चौकीदार फुल कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. लेकिन हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jan 28, 2020, 11:08 PM IST

कटिहार:जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र के बलदिया गाछी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है मृतिक महिला महिनूर अपने गांव के ही मोहम्मद नवाज से 4 साल पहले प्रेम प्रसंग में शादी की थी. उसका पति दिल्ली में मजदूरी कर कमता है. इससे पहले दोनों का फोन पर ही अनबन होता रहता था. वहीं, कुछ दिन पहले मोहम्मद नवाज दिल्ली से अपने घर वापस लौटा और पत्नी से अनबन होने के कारण गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
मृतिक महिला के पड़ोसी मोहम्मद शमीम ने बताया कि आरोपी नवाज महिला की हत्या करने के बाद भागने के फिराक में था. लेकिन मृतक महिला के परिजनों के ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तरा कर लिया. वहीं, आबादपुर थाना के चौकीदार फुल कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. लेकिन हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि पुलिस ने मतृक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details