बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: पत्नी की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेका - शव की शिनाख्त सलमा के रूप में हुई

पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से विवाहिता का शव शौचालय की टंकी से बरामद किया हैं. पानी मे रहने के कारण शव बुरी तरह सड़ चुका था. शव की शिनाख्त सलमा के रूप में हुई हैं.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jun 26, 2020, 9:35 PM IST

कटिहार: आजमनगर थाना के रतनिया गांव से पुलिस ने शौचालय की टंकी से एक नवविवाहिता का शव बरामद किया. मृत महिला की पहचान सलमा के रूप में हुई. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर सलमा की हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से मृतक महिला के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं.

'सलमा ने किया था प्रेम विवाह'
घटना के बारे में मृतक के भाई मो. गुलाम ने बताया कि वे सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. रोजगार के सिलसिले में वे दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रहते थे. उनके साथ उनकी बहन सलमा भी रहती थी. इसी दौरान उसे पड़ोस में रहने वाले नाहीद से प्रेम हो गया. जिसके बाद उसने एक-दूसरे से निकाह कर लिया. इस शादी से नाहीद के परिजन खुश नहीं थे. शादी के कुछ ही दिन बाद सलमा के ससुराल वाले और उसके पति ने दहेज को लेकर मारपीट की थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सड़-गल चुका था शव'
शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने आजमनगर पुलिस को दी. पुलिस ने शौचालय की टंकी से महिला के शव को बरमाद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव पानी में रहने के कारण पूरी तरह से सड़-गल चुका था. शव से तेज दुर्गंध आ रही थी.

जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर आजमनगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने महिला का शव शौचालय की टंकी से बरमाद किया है. सबूत छिपाने के लिए हत्या कर महिला के शव को टंकी में छुपाया गया था. मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में मृत महिला के पति समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details