कटिहार: आजमनगर थाना के रतनिया गांव से पुलिस ने शौचालय की टंकी से एक नवविवाहिता का शव बरामद किया. मृत महिला की पहचान सलमा के रूप में हुई. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर सलमा की हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से मृतक महिला के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं.
'सलमा ने किया था प्रेम विवाह'
घटना के बारे में मृतक के भाई मो. गुलाम ने बताया कि वे सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. रोजगार के सिलसिले में वे दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रहते थे. उनके साथ उनकी बहन सलमा भी रहती थी. इसी दौरान उसे पड़ोस में रहने वाले नाहीद से प्रेम हो गया. जिसके बाद उसने एक-दूसरे से निकाह कर लिया. इस शादी से नाहीद के परिजन खुश नहीं थे. शादी के कुछ ही दिन बाद सलमा के ससुराल वाले और उसके पति ने दहेज को लेकर मारपीट की थी.