बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: CM के दौरे से पहले काटे गए सैंकड़ों पेड़, हिरासत में 6 लोग - कटिहार में नीतीश कुमार का कार्यक्रम

नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत रौतारा के चमरू पोखर पर मंगलवार को निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले हैं. यहां मुख्यमंत्री लोगों को जलवायु परिवर्तन से हो रहे संकटों से आगाह करेंगे. साथ ही सभी लोगों से पेड़ लगाने की भी अपील करेंगे.

Hundreds of trees were cut in katihar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले काटा गया सैंकड़ों पेड़

By

Published : Jan 7, 2020, 8:28 AM IST

कटिहार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मंगलवार को जिले के दौरे पर रहेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री की यात्रा से दो दिन पहले कुछ लोगों ने प्रस्तावित निरीक्षण स्थल से महज दो किलोमीटर दूर सोमवार की रात को सैंकड़ों पेड़ों को काट दिए. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन पेड़ किसने और क्यों काटे, इस पर सस्पेंस बरकरार है.


पेड़ लगाने की करेंगे अपील
नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत रौतारा के चमरू पोखर पर मंगलवार को निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले हैं. यहां मुख्यमंत्री लोगों को जलवायु परिवर्तन से हो रहे संकटों से आगाह करेंगे. साथ ही सभी लोगों से पेड़ लगाने की भी अपील करेंगे. ग्रामीण अब्दुल ने बताया कि पेड़ किसने और क्यों काटा, ये किसी को पता नहीं है.

यात्रा से दो दिन पहले काटे गए सैंकड़ों पेड़

ये भी पढ़ें:JNU में मारपीट के खिलाफ वामदलों का हल्लाबोल, बोले- केंद्र सरकार इसके लिए जिम्मेदार


जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिये 6 लोगों को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाबत छानबीन के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.

देखें ये रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details