कटिहार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मंगलवार को जिले के दौरे पर रहेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री की यात्रा से दो दिन पहले कुछ लोगों ने प्रस्तावित निरीक्षण स्थल से महज दो किलोमीटर दूर सोमवार की रात को सैंकड़ों पेड़ों को काट दिए. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन पेड़ किसने और क्यों काटे, इस पर सस्पेंस बरकरार है.
पेड़ लगाने की करेंगे अपील
नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत रौतारा के चमरू पोखर पर मंगलवार को निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले हैं. यहां मुख्यमंत्री लोगों को जलवायु परिवर्तन से हो रहे संकटों से आगाह करेंगे. साथ ही सभी लोगों से पेड़ लगाने की भी अपील करेंगे. ग्रामीण अब्दुल ने बताया कि पेड़ किसने और क्यों काटा, ये किसी को पता नहीं है.