बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में 432 किलोमीटर की बनेगी मानव श्रृंखला, DM ने लोगों से की सफल बनाने की अपील - कटिहार में 432 किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला

डीएम ने बताया कि मानव श्रृंखला के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये मेडिकल ऑफिसर को अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पूरी तैयारी के साथ रहने का निर्देश दिया गया है.

Human chain in katihar
432 किलोमीटर का बनेगा मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 18, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 1:59 PM IST

कटिहार:19 जनवरी को पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली के तहत मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. वहीं जिले में 432 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनेगी. इसको लेकर डीएम और एसपी ने बैठक की और कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने आम लोगों से मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.


बनाये गये 27 ड्रॉप गेट
डीएम पूनम ने बताया कि 19 जनवरी को जिले में 432 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनेगी. नेशनल हाइवे 31 पर यह 43 किलोमीटर तक फैलेगा. जिसमें भागलपुर सीमा से सटे शाहपुर धर्मी से पुर्णिया जिले के सीमा चेथहरियापीर तक फैलेगी. साथ ही हर सौ मीटर पर श्रृंखला में एक दल नायक होगा. उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला के निर्माण के मौके पर कुल 27 ड्रॉप गेट बनाये गये हैं और भारी मालवाहक वाहनों के पार्किंग हेतु एसडीएम के लेवल पर जगहों का चयन किया गया है. जहां इन गाड़ियों की पार्किंग की जायेगी.

देखें ये रिपोर्ट

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीएम ने बताया कि मानव श्रृंखला के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये मेडिकल ऑफिसर को अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पूरी तैयारी के साथ रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को पूरी तैयारी के साथ ह्यूमेन चेन में सुरक्षा के लिये निर्देश दिये गये हैं. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. कटिहार जिला प्रशासन ने आम लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details