कटिहारः 19 जनवरी से शुरू हुए मानव श्रृंखला का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, कटिहार में सीएए और एनआरसी के विरोध में शनिवार को नगर थाना के समीप शहीद चौक पर इमारत-ए-शरिया ने मानव श्रृंखला बनाई. ये मानव श्रृंखला शहर के चार जगहों पर बनाई गई.
सीएए और एनआरसी का विरोध
कटिहार के नगर थाना के समीप शहीद चौक पर शनिवार को मानव श्रृंखला बनायी गई. इस मौके पर कटिहार जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष इशरत परवीन ने बताया कि केंन्द्र सरकार की ओर से लाया गया, सीएए और एनआरसी काला कानून है. इस काले कानून के खिलाफ यह मानव श्रृंखला बनायी गयी है. इशरत परवीन ने बताया कि इस मानव श्रृंखला के माध्यम से यह आवाज देने की कोशिश की गयी है कि भारतीय संविधान में निहित मूल तत्व को बरकरार रखा जाये.