बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में CAA और NRC के विरोध में बनाई गई मानव श्रृंखला - bihar latest news

जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि केंन्द्र सरकार के लाये सीएए और एनआरसी कानून से अमीरों को तो कोई परेशानी नहीं है. लेकिन गरीबों को काफी नुकसान हो रहा हैं. जब तक केंन्द्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

katihar
katihar

By

Published : Jan 25, 2020, 5:55 PM IST

कटिहारः 19 जनवरी से शुरू हुए मानव श्रृंखला का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, कटिहार में सीएए और एनआरसी के विरोध में शनिवार को नगर थाना के समीप शहीद चौक पर इमारत-ए-शरिया ने मानव श्रृंखला बनाई. ये मानव श्रृंखला शहर के चार जगहों पर बनाई गई.

सीएए और एनआरसी का विरोध
कटिहार के नगर थाना के समीप शहीद चौक पर शनिवार को मानव श्रृंखला बनायी गई. इस मौके पर कटिहार जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष इशरत परवीन ने बताया कि केंन्द्र सरकार की ओर से लाया गया, सीएए और एनआरसी काला कानून है. इस काले कानून के खिलाफ यह मानव श्रृंखला बनायी गयी है. इशरत परवीन ने बताया कि इस मानव श्रृंखला के माध्यम से यह आवाज देने की कोशिश की गयी है कि भारतीय संविधान में निहित मूल तत्व को बरकरार रखा जाये.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःभागलपुरः दो नाबालिग लड़कियों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

'भारतीय संविधान में निहित मूल तत्व को रखें बरकरार'
वहीं, इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि केंन्द्र सरकार के लाये सीएए और एनआरसी कानून से अमीरों को तो कोई परेशानी नहीं है. लेकिन गरीबों को काफी नुकसान हो रहा हैं. जब तक केंन्द्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details