कटिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत देश में अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. कटिहार में भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है और इससे निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में चार बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही टीम बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं.
सर्दी-खांसी की थी शिकायत
मामला जिले के बरारी प्रखंड के बरेटा पंचायत का है. यहां कोरोना वायरस होने की अफवाह से गांव में हड़कंप मच गया था. दरअसल, सर्दी-खांसी से बेहाल मरीज हाल ही में मुंबई से आया था. जिससे गांव में अफवाह फैली कि मरीज को कोरोना वायरस है. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग को गांव वाले से मिली जानकारी के बाद मेडिकल टीम गांव तक पहुंची और उस मरीज की जांच की गई. डॉक्टर ने जांच में टीबी का लक्षण बताया. इसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली.