कटिहारः जिले में इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आशंका जतायी जा रही है कि बैंक ड्यूटी में तैनात जवान ठंड का शिकार हो गया होगा. गृहरक्षावाहिनी संघ मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.
कटिहारः इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, सरकार से मुआवजे की मांग - Death during treatment in Katihar
नगर थाना क्षेत्र में एक बैंक में तैनात जवान के सीने में अचानत तेज दर्द उठा. फिर आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दरअसल, पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र की है. जहां सेंट्रल बैंक में तैनात होमगार्ड जवान अखिलेश कुमार मंडल की कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि बीती रात ड्यूटी पर तैनात जवान को अचानक सीने में तेज हुआ. उसके बद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पीड़ित की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
सरकार से मुआवजे की मांग
घटना के बाद परिजनों ने कोहराम मच गया. कटिहार जिला गृहरक्षावाहिनी संघ ने सरकार से मृत जवानों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजे देने की मांग की है.