बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: इलेक्शन ड्यूटी में अब होमगार्ड जवानों की भी होगी तैनाती - होमगार्ड जवानों की तैनाती

कटिहार में जिला प्रशासन ने चुनाव में होमगार्ड जवानों को भी लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही जवानों को मेडिकल टेस्ट के लिये भेजा जायेगा.

katihar
होमगार्ड जवानों की भी होगी तैनाती

By

Published : Oct 27, 2020, 8:41 PM IST

कटिहार:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिये प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. जिले के सात विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग से 79 पैरामिलिट्री कंपनी की मांग की है. वहीं अब तक चौदह कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स कटिहार पहुंच चुकी है.

होमगार्ड जवानों की होगी तैनाती
इसके अलावा जिला प्रशासन ने चुनाव में होमगार्ड जवानों को भी लगाने का फैसला किया है. जिसके लिये जवानों को नामांकित करने की प्रक्रिया चल रही है. गृहरक्षावाहिनी कार्यालय में होमगार्ड जवानों के कमान काटे जा रहे हैं. कमान कटने के बाद सबसे पहले इन जवानों को मेडिकल टेस्ट के लिये भेजा जायेगा.

जवानों का होगा मेडिकल टेस्ट
उसके बाद उनकी ड्यूटी तय की जायेगी. इस मौके पर कटिहार जिला गृहरक्षावाहिनी संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि अभी नामांकन का कार्य चल रहा है. अभी जिले के करीब 1500 जवानों के कमान काटकर मेडिकल टेस्ट में भेजा जा रहा है.

क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष ?
जिलाध्यक्ष ने बताया कि होमगार्ड जवानों के तैनाती के पीछे आयोग का मकसद सुरक्षा तो है. साथ ही इन जवानों को क्षेत्र के व्यावहारिक जानकारियां होती है. जिससे स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण को तैयार करने में काफी मदद मिलती है.

कोरोना काल में विधानसभा चुनाव 2020 को सफल कराना निर्वाचन आयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिये काफी चुनौतीपूर्ण है. कोरोना संक्रमण की वजह से बूथों की संख्या बढ़ जाने से बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details