बिहार

bihar

ETV Bharat / state

27 स्कूलों के HM पर राशि गबन करने का आरोप, FIR दर्ज करने का आदेश - कटिहार की ताजा खबर

जिला शिक्षा अधिकारी देवबिन्द प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के 27 एचएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार अधिकारी को दिया गया है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jan 8, 2021, 8:14 PM IST

कटिहार: शिक्षा विभाग ने राशि गबन के मामले में जिले के 27 स्कूलों के एचएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने आदेश दिये हैं. यह राशि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के भवन निर्माण और अन्य आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के लिये शिक्षा विभाग की ओर से आवंटित की गयी थी. लेकिन आज तक इन विद्यालयों में भवन निर्माण नहीं हो सका है. कुछ विद्यालयों में भवन की पूरी राशि उठाकर आधे अधूरे निर्माण कर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, जिसको लेकर विद्यालय प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

राशि गबन का मामला
पूरा मामला सर्व शिक्षा अभियान का है, जहां हर स्कूल को पक्के के भवन निर्माण कराने के लिए विद्यालय प्रधानों को जिम्मेदारी दी गयी. बताया जा रहा है कि 2007- 08 से 2011-12 तक स्कूलों के भवन निर्माण और अन्य आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के मकसद से हेड मास्टरों के नाम राशि आवंटित भी कर दी गई. जिले के 27 स्कूलों के एचएम ने राशि का उठाव तो कर लिया. लेकिन निर्माण की बात अधर में रुक गई. वहीं, इन विद्यालयों में आज तक भवन निर्माण नहीं हो पाया. इसके बावजूद 90 फीसदी से अधिक की राशि निकासी कर ली गयी.

एफआईआर से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
जिला शिक्षा अधिकारी देवबिन्द प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के अमदाबाद, आजमनगर, कदवा, प्राणपुर, बरारी, समेली, कुर्सेला और फलका प्रखण्ड के 27 एचएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार अधिकारी को दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवंटित राशि के खिलाफ अभी भी जिन विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य अधूरा है या राशि का समायोजन नहीं किया गया है. ऐसे विद्यालय प्रधान को संबंधित योजना को शीघ्र पूरा करने के लिये निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details