कटिहार: जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण दो लोगों के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से वे बुरी तरह घायल हो गए. दरअसल भोला सिंह और उसका बेटा 12 वर्षीय अर्णव कुमार खेत में काम कर रहे थे. उसी दौरान एक हाईटेंशन तार टूटकर उन पर गिर गया.
कटिहार में बिजली विभाग की लापरवाही बनी आफत, हाईटेंशन तार गिरने से बाप-बेटा झुलसे - Negligence of Electricity Department
ग्रामीणों ने जर्जर तारों को बदलने की शिकायत कई बार स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है. लेकिन नतीजा शून्य रहा है.
![कटिहार में बिजली विभाग की लापरवाही बनी आफत, हाईटेंशन तार गिरने से बाप-बेटा झुलसे high-tension wire fell over father and son in katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5240346-thumbnail-3x2-katihar---copy.jpg)
दोनों के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार
दोनों घायल पिता-बेटे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के ताजगंज फासिया टोला की है. बताया जा रहा है कि भोला सिंह रोज की तरह अपने बेटे के साथ खेत में काम करने गये थे कि अचानक ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार उन पर टूटकर गिर पड़ा. जिससे दोनों झुलस गए.
ग्रामीणों ने की कई बार शिकायत
परिजन देवेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने जर्जर तारों को बदलने की शिकायत कई बार स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है. लेकिन नतीजा शून्य रहा है. लिहाजा, दोनों किसान पिता-बेटे बिजली की करेंट से झुलस गए हैं.