बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत - बाइक सवार को ट्रक ने कुचला

कटिहार में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

सहायक थाना
सहायक थाना

By

Published : Apr 21, 2021, 11:15 AM IST

कटिहार: जिले के सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारको कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत गई. इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़े: कोरोना की चपेट में पीएमसीएच, 70 डॉक्टर्स, 57 नर्स संक्रमित, 2 की स्थिति गंभीर

पूर्णिया जिले का रहने वाला था मृतक
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है. जो पूर्णिया जिले के रुपौली का रहने वाला था. वह कटिहार के सदर अस्पतालस्थित महावीर मेडिकल स्टोर में काम करता था. बुधवार की सुबह वह बाइक से अपने घर रुपौली जा रहा था. इसी दौरान जीआरपी चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया.

इसे भी पढ़े:तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मांग, दीजिए ऑक्सीजन

इस घटना के बाद महावीर मेडिकल स्टोर के कर्मियों ने दुख व्यक्त करते हुए पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. मृतक के परिजन रुपौली से कटिहार के लिए रवाना हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details