कटिहार: पूर्णिया-कटिहार मार्ग पर बेलगाम बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा दिया. जख्मी बाइक सवार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस वीभत्स हादसे के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्णिया-कटिहार मार्ग को जाम कर दिया.
कटिहार: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह रौंदा, घायलों की हालत नाजुक - Purnia Katihar Road Interrupted
पूर्णिया-कटिहार मार्ग पर बेलगाम बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा दिया. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्णिया-कटिहार मार्ग को जाम कर दिया.
सिरसा के पास की है घटना
दरअसल , पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसा गाँव के समीप का हैं. जहाँ कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह रौंद डाला. घायल दोनों युवक को आनन - फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को समीप के कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने घायलों के नाजुक हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया है.
स्थानीयों ने किया चक्का जाम
वहीं, घटना के बाद लोगों ने भाग रहे बस को पकड़ लिया और बस को सड़क के बीचोंबीच कर कटिहार - पूर्णिया मार्ग को जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीण मो. आसिफ ने बताया कि बस की रफ्तार इस कदर थी कि सड़क के किनारे बाँयी ओर चल रहे बाइक सवार को रौंद डाला. बस की चपेट में आने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय ग्रामीण मो.मकबूल बताते हैं कि सिरसा के समीप आये दिन हादसे होते रहते हैं. स्थानीय प्रशासन को चाहिये कि रफ्तार पर लगाम लगाने के लिये सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाय वहीं पीड़ित को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आगे के काम में जुट गई है. गुस्साए लोगों को समझाबुझा कर प्रशासन ने रास्ता बहाल किया