दरभंगा: जिले में बाढ़ का तांडव जारी है. हनुमान नगर प्रखंड अंतर्गत दरभंगा-समस्तीपुर SH-50 पर कई जगहों पर कटाव शुरु हो गया है. पानी का बहाव काफी तेज है. भारी दबाव का असर डीहलाही और नरसारा पुल पर पड़ रहा है. इससे पुलों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
बता दें कि ये पूरा इलाका पहले से ही भीषण बाढ़ की चपेट में है. दरभंगा से समस्तीपुर तक रेल मार्ग पहले ही बंद हो चुका है. इसकी वजह से लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच प्रशासन ने कटाव रोकने के उपाय की बात कही है. हालांकि प्रशासन के दावे अभी तक फेल साबित होते रहे हैं.
रेल संपर्क पहले से भंग है
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सड़क दरभंगा-समस्तीपुर की लाइफ लाइन मानी जाती है. इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से दोनों जिलों की लाखों की आबादी एक दूसरे से कट जाएगी. रेल संपर्क पहले से भंग है. लोगों ने बताया कि इस बारे में अधिकारियों को सूचना दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से कटाव रोकने का आश्वासन मिला. लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है.
स्टेट हाईवे पर जारी है कटान पथ निर्माण विभाग को दी गई जानकारी
उधर, हनुमाननगर बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि दरभंगा-समस्तीपुर सड़क पर कटाव की सूचना पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को दी गई. विभाग के अधिकारी इस कटाव को रोकने के लिये काम कर रहे हैं.
अभी तक 127 की मौत
बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी बिहार बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. सूबे के 13 जिलों के 83 लाख की आबादी इस त्रासदी से परेशान है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 127 लोगों की मौत इस बाढ़ के कारण हो चुकी है. हालांकि इन सब के बीच प्रशासन लगातार राहत औैर बचाव कार्य के दावे कर रहा है. फिर भी बाढ़ से जिंदगी बेहाल हो रही है.