बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में 'यास' तूफान को लेकर हाई अलर्ट, भारी बारिश की संभावना - कटिहार यास तूफान

कटिहार में यास तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. 27 मई से लेकर 30 मई के बीच आंधी-तूफान और तेज हवा की संभवना है.

yas cyclone in katihar
yas cyclone in katihar

By

Published : May 25, 2021, 10:27 PM IST

कटिहार: चक्रवाती तूफान यासका असर सीमांचल में दिखने लगा है. कटिहार में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. वहीं जिला प्रशासन ने यास तूफान के मद्देनजर चेतावनी जारी की है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें - बिहार: चक्रवाती तूफान यास का दिखने लगा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश

भारी बारिश होने की संभावना
बंगाल की खाड़ी में उठे यास तूफान का असर आज से कटिहार में दिखने लगा है. जिला प्रशासन द्वारा जारी चेतावनी में बताया गया है कि जिले में आगामी 27 मई से लेकर 30 मई के बीच आंधी-तूफान, तेज हवा, वज्रपात और भारी बारिश होने की संभावना है. जिससे आम लोग प्रभावित हो सकते हैं.

बचाव और राहत दल गठित
ऐसे में संभावित तूफान के प्रभाव से बचाव और नियंत्रण करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिये गये हैं. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रखण्ड और अंचल स्तर पर बचाव और राहत दल गठित कर उसे अलर्ट मोड में रखने के निर्देश के अलावा सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ कर्मियों को तैनात रहने के निर्देश दिये गये हैं.

कटिहार जिला प्रशासन ने जारी चेतावनी में आम जनों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान ज्यादातर अपने घरों पर रहें. यदि तेज हवा चले तो, सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. बिजली के तारों या खंभों के नीचे ना रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details