कटिहारः बिहार के कटिहार जंक्शन पर जीआरपी ने गुवाहाटी-इंदौर रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन से 40 किलोग्राम अवैध गांजा का खेप बरामद किया है. पुलिस ने ट्रेन के एस-3 में शौचालय के पास से लावारिश हालत में तालाशी के दौरान एक बैग से गांजा बरामद किया. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कटिहार रेल पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- किशनगंज: NCB ने गांजा तस्कर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में था तस्करी का नेटवर्क
कटिहार रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी से इंदौर जा रही रानी कमलापति एक्सप्रेस में छापेमारी की. इसी दौरान पुलिस को एक लावारिश बैग में मणिपुरी ब्रांड का सात पैकेट में गांजा बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार मणिपुरी गांजा काफी महंगा होता है.
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से इंदौर जा रही रानी कमलापति एक्सप्रेस में अवैध गांजा की खेप जा रही रही है. रेल पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन के कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर डिब्बों की सघन तलाशी शुरू की गयी.
इस दौरान एस-3 के शौचालय के पास से लावारिश हालत में एक बैग बरामद हुआ जिसकी तलाशी के दौरान उससे सात पैकेट अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसका वजन करीबन 40 किलोग्राम है. थानाध्यक्ष ज्योतिप्रकाश ने आगे बताया कि रेल पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर रही है.
ये भी पढ़ें-BJP ने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को कहा 'पप्पू', जानिये क्यों....
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP